हल्द्वानी- यहाँ आग सेंक रहे युवक को मारी गोली,जाँच मे जुटी पुलिस ……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है आपको बता दें हल्द्वानी रामपुर रोड जीतपुर नेगी में एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। गोली लगने की सूचना परिजनों को मिली। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे इसी दौरान से ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को सूचित किया गया

वहीं सूचना पाकर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं थोड़ी देर में कोतवाल उमेश मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। जानकारी देते हुए इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जीतपुर नेगी निवासी बिशू फास्टफुड के ठेले के पास आग सेकते हुए सूप पी रहा था। और अचानक वह उठा बोला की मेरे पीठ पर गोली लग गई है। आनन-फानन मे उसके पास ही मेडिकल पर ले जाकर मरहम पट्टी की गई। इसके बाद उसे एक युवक घर तक छोड़ आया। जब घर में भी खून निकलने लगा तो वह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसके पीठ से बूलेट निकाली। मामले मे चिकित्सकों का कहना है कि गोली दूर से चली है, ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि बीशू जीतपुर नेगी में किराये पर रहता है। लेकिन गोली कहां से चलाई और किसने चलाई यह किसी ने नहीं देखा। इसी दौरान किसी के भागने या किसी वाहन से जाने की आवाज तक नहींआई।

पुलिस का मनाना है कि गोली दूर से चली है। क्योंकि गोली चलाने वाले को किसी ने नहीं देखा। यह बड़ी हैरानी की बात है। पुलिस ने आसपास के लोगों और ठेले और दुकानदारों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जीतपुर में शाम ढलते ही सड़क के किनारे शराब की महफिल सज जाती है, जो लंबे समय से चल रही है। टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि युवक के पीठ पर गोली लगी है, वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। उससे पूछताछ की तो वह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि गोली कैसे लगी। पुलिस टीम के साथ उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन घटना के संबंध में कुछ ठोस सबूत नहीं मिल पाये। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार युवक ने ससुराल पर आरोप लगाया है कि उसका ससुराल गाजियाबाद में है और पत्नी से विवाद चल रहा है और अपनी 2 साल बेटी को गाजियाबाद से हल्द्वानी ले आया है आरोप है कि ससुरालयों ने उसको गोली मारा है।


ख़बर शेयर करे -