हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) रंगो और खुशियों के पर्व होली पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एक अलग ही अंदाज में पुलिस परिवार के साथ होली मनाई। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शहर समेत पूरे जिले में पुलिस तैनात रही।
शहर के मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी। आपको बता दें होली के पर्व पर घर-परिवार से दूर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों के प्रति स्नेह और सहयोग प्रकट कर एक अद्भुत मिसाल पेश की। उन्होंने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ खुशियों का यह त्योहार साझा किया।
वहीं जवानों को मिठाई और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जवानों को रंग लगाकर गले लगाया और सभी का मनोबल बढ़ाया। जिससे पुलिस महकमे में एक नया उत्साह, उमंग और प्रेरणा का संचार हुआ। एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें और समाज के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों को उनकी लगन और मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और निष्ठा के कारण ही समाज में सुरक्षा और शांति कायम है। वहीं जिला पुलिस प्रमुख को अचानक अपने ड्यूटी प्वाइंट पर देखकर जवानों के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिली। सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहारी माहौल की जानकारी भी हासिल की गई।
ड्यूटी के बाद एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस पुलिस परिवार ने हल्द्वानी में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया, गले मिले और एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, इंस्पेक्टर भगवत राणा समेत अन्य थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर पुलिस कर्मियों के साथ होली के इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

