यात्रियों को लिफ्ट देकर ठगी करने वाले तीन शातिर को आखिकार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऋषिकेश – अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहनों का इंतजार करने वाले सीधे सादे यात्रियों को लिफ्ट देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने अंतराज्यीय स्तर पर ठगी करने वाले इस शातिर गैंग से ठगा गया सामान रुपए और ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को जब्त कर लिया है, ऋषिकेश कोतवाली के एस एच ओ राजेन्द्र सिंह खोलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में बीती 12 सितंबर को ठगी का शिकार होने वाले दो लोगों ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें खिलानन्द नौटियाल जो गांव उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।

 

उन्होंने बताया था कि वह सुबह लगभग 7.20 बजे ऋषिकेश रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर करीब 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने उन्हें वहां खड़ी सफेद रंग की गाड़ी में लिफ्ट देकर उत्तरकाशी पहुंचने का भरोसा दिलाया उन्होंने बताया कि उस गाड़ी में चालक सहित तीन अन्य लोग बैठे हुए थे आरोप लगाया कि आगे जाने पर उन्होंने उनका आधार कार्ड मांगा जिसके बाद उक्त तीनों लोगों उनसे 18000 रुपए की नगदी लेकर एक लिफाफे में रख दिए आरोप लगाया कि उक्त लोगों भद्रकाली पहुंचने के उन्हें खाली लिफाफा थमा कर गाड़ी से नीचे उतर दिया, वहीं एक अन्य व्यक्ति चैतूराम जो गांव अमोली पट्टी बारजूला कीर्तिनगर गढ़वाल ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बस स्टैंड ऋषिकेश से कीर्तिनगर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे इसी बीच लगभग सुबह नौ बजे करीब एक स्विफ्ट डिजायर कार उनके करीब आकर रुकी और उन्हें करीब सवा नौ बजे तक श्रीनगर छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठ दिया उस समय कार में चालक सहित दो ओर लोग मौजूद थे, उन्होंने बताया कि उक्त कार में चालक सहित तीन ओर लोग सवार थे आरोप लगाया कि आगे जाने के बाद इन लोगों ने उनसे भी आधार कार्ड मांगा जिसके बाद उक्त लोगों ने उनसे 18000 रुपए की नगदी लेकर एक लिफाफे में रख दी आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने भद्रकाली पहुंचने पर उन्हें भी खाली लिफाफा देकर गाडी से उतार दिया, पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठगी करने वाला इस गैंग के सदस्य बेहद शातिर दिमाग ठग है जो अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से लोगों को लिफ्ट देकर उनके पास मौजूद रुपए पैसे ठग लेते हैं पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है, पुलिस का कहना है यह ठग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो दूर दराज के गांवों से आते हैं, उनकी विवशता का फ़ायदा उठाकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -