पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश,दो आरोपी गिरफ्तार-पढ़ें यह ख़बर

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर/रुद्रपुर- एस एस पी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर जिले भर में नशे के विरुद्ध तबाड़तोड़ कारवाई जारी है। इसके तहत काशीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पिछले लंबे समय से मिल रही जानकारी कि कोतवाली क्षेत्र के अन्र्तगत उत्तराखंड प्रदेश तथा अन्य बाहरी प्रदेशो को नकली दवाएं भेजी जा रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ सिटी काशीपुर अनुषा बडौला के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। इन्हीं दिशा-निर्देश के अनुसार चौकी प्रभारी कुडशेवरी विनोद जोशी और कटोराताल के चौकी प्रभारी विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ औषधि प्रभारी के साथ टीम का गठन कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने कारवाही करते हुए सोमवार को काशीपुर के ग्राम रमपुरा के रहने वाले मनीष रस्तोगी ने अपने निजी मकान में बाहर के कुछ लोगों को अपना मकान किराए पर दे रखा था। मकान में उनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का इस्तेमाल कर मकान के भीतर अवैध और नकली दवाइयायो जो अलग-अलग कम्पनियों की तैयार की जा रही थी। उनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियां को सफेद रंग की केट् से अवैध मेडिकल रूपर में पेकिंग कर नकली दवाईयों को उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी।जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली दवाएं बनाने वाली मशीन नकली दवाईयों की पेटियां व आदि अवैध सामग्री बरामद कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें अरुण कुमार और रवि कांत शामिल हैं। वरिष्ठ औषधि प्रभारी नीरज कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने थाने में मुकदमा संख्या 41/2024 धारा 274-275-34-420- आई पी और धारा 17-175-17बी-18/1-18 आई वी-18 सी-27बी-30- औषधि एवं सौन दर्ज किया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -