यहाँ पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा, 9 गिरफ्तार, 3 नाबालिग कराए मुक्त

ख़बर शेयर करे -

हरिद्वार – धार्मिक नगरी हरिद्वार में अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि 3 नाबालिगों को मुक्त कराया।

पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर की तलाश तेज कर दी है। हरिद्वार एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल को देह व्यापार से जुड़े एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एएचटीयू और पिरान कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा। यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 4 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान 3 नाबालिगों को भी मुक्त कराया गया।

जिन्हें गिरोह ने जबरन इस धंधे में धकेला था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद की है। मुख्य आरोपी काफी समय से गेस्ट हाउस की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था। वह गरीब महिलाओं और लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर यहां लाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था।

पुलिस जांच में पता चला है मुख्य आरोपी के खिलाफ अनैतिक तस्करी और गुंडा एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वेश्यावृत्ति अधिनियम, पोक्सो एक्ट और भादंसं की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा फरार गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पवित्र नगरी की पवित्रता बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -