तरसेम बाबा हत्याकांड – हत्या में प्रयुक्त रायफल को उत्तर प्रदेश के इस जिले से पुलिस ने किया बरामद

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

ऊधम सिंह नगर – जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है, पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त उस रायफल को बरामद कर लिया है,जिसे बाबा तरसेम सिंह को गोली मारी गई थी, हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल दिलबाग सिंह की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से हथियार बरामद किया गया है।

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त 315 बोर की रायफल को रिमांड पर लिए गए दिलबाग सिंह की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से बरामद किया है, यहां बता दें कि 28 मार्च को इसी साल में बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था,इस मामले से जुड़े एक शूटर को हरिद्वार में मुठभेड़ में मार गिराया था,जिसका नाम अमरजीत सिंह था, वहीं एक अन्य शूटर सरबजीत सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, इस हत्याकांड की साज़िश बुनने वाले करीब 09 साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था,जो जेल में बंद हैं, वहीं दो शूटर बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुल्तान सिंह और शाहजहांपुर का रहने वाला दिलबाग सिंह है, जिनसे पुलिस को पूछताछ कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने इन साजिशकर्ताओं को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया था, विश्वसनीय सूत्रों के बकौल पुलिस पूछताछ में उसे बड़ी सफलता मिली, जिसके बाद पुलिस दिलबाग सिंह को साथ लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद पहुंची और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रायफल बरामद की है, पुलिस के मुताबिक इन लोगों से पूछताछ के दौरान हत्या को लेकर अहम सुराग मिल सकतें हैं।

अपर पुलिस नगर मनोज कत्याल के मुताबिक दोनों हत्यारोपियों की रिमांड गुरुवार 11 बजे तक ही सीमित है, जिसके बाद इन्हें अदालत में पेश कर दिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -