पुलिस ने 48 घंटे में किया जघन्य हत्याकांड का खुलासा,एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खोले यह राज

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जनपद की किच्छा कोतवाली में मामूली कहासुनी से आक्रोशित दामाद ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया और लोहे की राड से हत्या कर मौके से फरार हो गया, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हत्यारोपी को महज 48 घंटों में गिरफ्तार कर लिया,इस हत्याकांड का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कर दिया।

इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि धर्मेन्द्र ने अपने ही ससुर चरण सिंह की हत्या को अंजाम दिया था, हत्या की मुख्य वजह ससुर और धर्मेंद्र के साले और धर्मेंद्र के साथ हुई मारपीट करना थी, बताते चलें कि बीती 20 अक्टूबर को धाधाफार्म कोतवाली किच्छा की रहने वाली मीरा देवी ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पति की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है।

इस मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 419/2024 धारा 103 (1) बी एन एस बनाम अज्ञात दर्ज किया था पुलिस ने हत्याकांड के इस मामले की जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि चरण सिंह धाधाफार्म में अब्दुल समी के सब्जी के पालेज की रखवाली का काम करता था चरण सिंह रात को भी इसी पालेज में झोपड़ी डालकर वहीं रहता था।

हत्याकांड वाले दिन मृतक चरण सिंह का बेटा सूरज और उसका जीजा धर्मेंद्र जो शहदौरा कोतवाली सितारगंज के रहने वाले हैं दोनों चरण सिंह के पास पहुंचे थे मृतक चरण सिंह का बेटा सूरज ने वहां पहुंचकर खाना बनाया और तीनों लोगों ने साथ मिलकर खाना खाया और हद से ज्यादा शराब पी जिसके बाद तीनों सोने के लिए वहां बने मचान पर चढ़ गये मृतक चरण सिंह के बेटे धर्मेंद्र का फोन था जो किमती था।

जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपए थी, आरोपी ने अपने मोबाइल फोन को लेकर सूरज और धर्मेंद्र के बीच मारपीट हो गई जिस पर मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर आरोप धर्मेंद्र को कड़ी फटकार लगाई और उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद धर्मेंद्र वहां से जान बचाकर भाग खड़ा हुआ धर्मेंद्र के वहां से चले जाने के बाद पालेज की झाड़ियों के अंदर छुप गया कुछ देर बाद सूरज अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर चला गया तो धर्मेंद्र ने अपने ससुर को सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

धर्मेंद्र मृतक चरण सिंह की डाट फटकार से काफी आक्रोशित हो गया था, उसने गुस्से में आकर चरण सिंह से बदला लेने की नियत से अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया और हत्या कर चरण सिंह के शव को झाड़ियों में छुप दिया, ताकि ऐसा लगे कि किसी जानवर ने चरण सिंह को मार दिया हो लेकिन पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि इस हत्याकांड में धर्मेंद्र शामिल हैं जो काफी गुस्से वाला है, धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता है, जिसकी वजह से वो मायके में रह रही थी, आरोपी पहले भी कोतवाली सितारगंज से हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -