विधायक आवास कूच रहे मजदूरों को पुलिस ने रोका,दिल्ली – नैनीताल हाइवे पर घंटों धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – पिछले करीब दो सौ पच्चीस दिनों से शहर के गांधी पार्क में धरने पर बैठे टी वी एस लुकास मजदूर संघ और पंतनगर सिडकुल में एक महीने से धरने पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों के मजदूरों का सब्र का बांध टूट गया पूर्व घोषणा के मुताबिक धरने पर बैठे यह मजदूर आज शहर विधायक शिव अरोरा के आवास का घेराव करने दर्जनों श्रमिकों के साथ कूच करने निकल पड़े,इसकी भनक लगते ही कोतवाल मनोहर सिंह दौसनी भारी पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज बस स्टैंड दिल्ली नैनीताल हाइवे पर जा पहुंचे और इन श्रमिकों को रोक लिया।

जिसके विरोध में यह मजदूर मौके पर ही सड़क पर धरने पर बैठ गए और विधायक शिव अरोरा सहित जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, इनकी मांग थी कि मौके पर ही शहर विधायक शिव अरोरा को बुलाया जाए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए, लेकिन शहर विधायक शिव अरोरा हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के गये हुए थे।

पुलिस ने आक्रोशित श्रमिकों को हर चंद समझने बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह श्रमिक अपनी मांगों पर अडिग रहे, कई घंटों तक महिलाएं और पुरुष धरने पर बैठे रहे,इस दौरान हाइवे पर वाहन रिगते नजर आए पुलिस भी मौके पर डटी रही, इस दौरान इन श्रमिकों ने जमकर शहर विधायक शिव अरोरा को कोसा उनका कहना था कि वोट मांगने शहर विधायक किचड़ पानी में चलकर आते हैं और हमारी मांगों को लेकर कोताही बरत रहे हैं, महिलाओं का आरोप था कि विधायक शिव अरोरा पूंजीवाद को लेकर सतर्क है और गरीब मजदूर की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं।

श्रमिक नेता सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि एक तरफ तो विधायक अपने घर हमें चाय पीने बुलाते हैं और दूसरी तरफ मजदूरों को अपने आवास पर आने से पहले ही पुलिस को तैनात कर रोक देते हैं, उन्होंने कहा विधायक दोहरा चरित्र अपनाएं हुए उन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं सरदार दलजीत सिंह ने कहा विधायक दोहरा चरित्र अपना कर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं।

उन्होंने जो कमेटी गठित की थी वो भी एक षड्यंत्र था उन्होंने कहा विधायक शिव अरोरा पूंजीवाद को बढ़ावा दे रहे और गरीबों से मुंह मोड़ रहे हैं ऐसे विधायक को शर्म आनी चाहिए, इस दौरान महिलाओं ने शहर विधायक शिव अरोरा को जमकर कोसा और कहा कि इस बार अगर विधायक वोट मांगने आते हैं तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा, इस दौरान दर्जनों यूनियन के मजदूरों उपस्थित थे।

सड़क पर ही बनाया श्रमिक के 9 वर्षीय मासूम बच्चें का जन्म दिन

धरने पर बैठे मजदूरों में एक श्रमिक के 9 वर्षीय मासूम बच्चे का जन्म दिन भी श्रमिकों ने बीच सड़क पर बनाया अर्पित नामक बच्चे से बीच सड़क पर ही केक कटवाया गया और मौके पर मौजूद श्रमिकों ने उसे जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -