
फुटेला अस्पताल में नौकरी करने वाली नर्स तस्लीमा का जघन्य हत्याकांड का मामला थमने का नाम ले रहा है, इस मामले की गूंज अब उत्तराखंड विधानसभा तक पहुंच गई है,यूथ कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने नर्स तस्लीमा हत्याकांड को लेकर गैरसैंण विधानसभा में शुरू होने वाले सत्र के दौरान वहां धरने देने के लिए कूच किया तो उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया, कांग्रेस ने उसी जगह धरना देना शुरू कर दिया, वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी दरिंदों को सुधारने का ठेका नहीं लेने की बात कह रहे वो बताएं कि क्या ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हाथों में चूड़ियां पहन रखी है।
अगर पुलिस दरिंदों और हैवानों को नहीं सुधारेगी तो क्या आम जनता इन्हें ठीक करने का काम करेंगी, उन्होंने साफ कहा कि नर्स तस्लीमा हत्याकांड में सीबीआई जांच से किसी अन्य जांच पर भरोसा नहीं है, पुलिस गुनाहगारों को बचाने का प्रयास कर चुकी हैं, और इस मामले की गई लीपापोती को सही करने का असफल प्रयास कर रही है, हमें ऊधम सिंह नगर पुलिस की किसी भी कार्यवाही और जांच पर जरा भी भरोसा नहीं है अब इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए,इस दौरान मृतक नर्स तस्लीमा के पिता नफीस,युवा कांग्रेस के सुमित भुल्लर सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो

