लाखों की स्मैक समेत तीन तस्करो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एसपी क्राइम ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

किच्छा – नशा तस्करों के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस काल बन गई है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उस सपने को साकार करने में जनपद में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं जिसके तहत सीएम धामी ने उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, जनपद पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर चाबुक बरपा रही है, जिसके तहत नशे का काला कारोबार करने वाले बहुत से बड़े सौदागर जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संकल्प है साल 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना है, उनके इस सपने को साकार करने में पुलिस महकमा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहा है, जिले में लगातार अवैध नशे की खरीद फरोख्त करने वाले कथित सौदागरों पर पुलिस का चाबुक बरसाया जा रहा है, इसी के तहत जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन नशा तस्करों को 124 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।

जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के मुताबिक हाइवे पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया, इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए, युवकों ने जब पुलिस को देखा तो उन्होंने भागने की कोशिश की इस पर पुलिस ने युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, और उनकी तलाशी ली तो तीनों के पास से तलाशी के दौरान 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई, पुलिस के शिकंजे में आएं तीनों युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं, युवक बरेली से अवैध स्मैक लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बेचकर मोटी कमाई करते हैं, पुलिस पूछताछ में आरोपी युवकों ने अपने नाम लखविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह और सरताज बताया है उन्होंने पुलिस को बताया कि हम ज्यादा पैसे कमाने के लालच में स्मैक की तस्करी करते हैं, पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पांच लाख रुपए की स्मैक बरामद -एस पी क्राइम

अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम चन्द्रशेखर घोडके ने मामले को लेकर बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाल रंग की डिस्कवर बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं तीन स्मैक तस्करों को पुलभट्टा थाना क्षेत्र की बरा पुलिस चौकी के बैगल पुल पर चैकिंग अभियान में गिरफ़्तार किया है, बाइक सवार तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया, दौरान तलाशी के तीनों के पास से उनके पास से 124 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी कीमत करीबन 5 लाख रुपए है, इनके पास से एक बाइक संख्या यूके 06 बीई 8760 और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।


ख़बर शेयर करे -