खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियों की हुई रवानगी

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु खटीमा मंडी से मतदान पार्टियों की मतदान हेतु रवानगी व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है, इसलिए सभी मतदान अधिकारी सावधानी व आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले व समय से मतदान प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कोई भी मतदान अधिकारी किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे,व अपने मतदान स्थल पर ही प्रवास करेंगे । उन्होंने सेक्टर, जोनल मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियों की अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना कंट्रोल रूम व आर ओ को देना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान दिवस को सभी जोनल, सैक्टर मैजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा सुरक्षा बल अपने मतदान पार्टियों के साथ जायेंगे व साथ आयेंगे। आरओ आनंद सिंह नेगी ने बताया कि खटीमा ब्लॉक में मतदान कराने हेतु 248 मतदान पार्टिया 69 बसों से रवाना हुई व 25 मतदान पार्टिया रिजर्व में रखी गई है। निरीक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, आरओ आनंद सिंह नेगी व एआरओ मौजूद थे


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_कांग्रेस की दिग्गज नेता आयरन लेडी इंदिरा हृदयेश को किया याद