उत्तराखंड में प्री-SIR प्रक्रिया शुरू — हर पात्र मतदाता को सूची से जोड़ने की तैयारी तेज़

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान, संवाददाता) भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य में प्री-SIR (Special Intensive Revision) गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है।

यह चरण आगामी SIR विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले की प्रारंभिक तैयारियों पर केंद्रित है, जिसके तहत मतदाताओं तक पहुँच, समन्वय और संवाद अभियान को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आगामी प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदाता को असुविधा न हो।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरषोत्तम ने बताया कि ECI द्वारा अब तक विभिन्न वर्षों में 11 बार SIR कार्यक्रम देशभर में संपादित किया जा चुका है। उत्तराखंड में वर्ष 2023 में भी SIR प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई थी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में आयोग द्वारा पहले चरण में बिहार तथा दूसरे चरण में 12 अन्य राज्यों में SIR प्रक्रिया संचालित की जा रही है। आयोग का मुख्य उद्देश्य है—हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना।

CEO ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) तत्काल नियुक्त करें। वर्तमान में प्रदेश के 11,733 बूथों के सापेक्ष केवल 4,155 बीएलओ नियुक्त हैं, जिसे शीघ्र पूरा करना आवश्यक है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों, EROs और BLOs को मतदाताओं तक सीधी पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जनपद एवं ERO स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं, जिससे मतदाताओं को आसान और त्वरित सहायता मिल सके।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास उपस्थित रहे।

See also  पढ़िए बीजेपी में दूसरी पारी खेलने की तैयारी कर रहे अजय भट्ट का परिचय,कैसे पहुंचे दिल्ली तक उत्तराखंड में निभाई है अहम जिम्मेदारियां

ख़बर शेयर करे -