उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर भव्य कृषक सम्मेलन की तैयारी तेज, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में दिए दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने की दिशा में तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसी क्रम में पंतनगर स्थित सी.ए.वी.एम. हॉल में आज कैबिनेट मंत्री एवं ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आगामी 7 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले कृषक सम्मेलन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंत्री जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा, जनभागीदारी और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि “राज्य स्थापना की रजत जयंती प्रदेशवासियों की मेहनत, संघर्ष और विकास यात्रा को समर्पित है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने और किसानों के योगदान को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है।”

मंत्री ने आयोजन को सफल और जनभागीदारी से भरपूर बनाने हेतु पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में उपस्थित:

जिला अध्यक्ष कमल कुमार जिंदल, रुद्रपुर महापौर विकास शर्मा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोड़ा, नगला चेयरमैन सचिन शुक्ला, पंतनगर मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, जिला मीडिया प्रभारी विजय तोमर, जिला मंत्री एडवोकेट प्रमोद मित्तल, जिला मंत्री अक्षय अरोड़ा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय गहलोत सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  यहाँ शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने जीजा और साले के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट