
रुद्रपुर -(संवाददाता एम सलीम खान) राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती इस वर्ष जनपद ऊधमसिंह नगर में विशेष रूप से मनाई जाएगी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को जनपद भर में एकता का संदेश देने वाले विविध आयोजन किए जाएंगे।
डीएम भदौरिया ने बताया कि रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में “रन फॉर यूनिटी” तथा पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा, एनसीसी, एनएसएस, स्वयंसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा जिले के सभी विद्यालयों में भाषण, निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एकता जागरूकता अभियान आयोजित होंगे, ताकि नई पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान और आदर्शों से प्रेरणा ले सके।
डीएम ने कहा कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान और श्रमदान भी किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पोस्टर और बैनर के साथ एक एकता मार्च निकाला जाएगा, जिसके लिए पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं नगर निकायों को मोबाइल शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां सरदार पटेल की मूर्तियां या पार्क हैं, वहां की सफाई, रंगरोगन और सौंदर्यीकरण कराया जाए, ताकि उत्सव का वातावरण पूरे जिले में झलके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम गौरव पांडेय, ऋचा सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत और सभी एसडीएम वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।


