उत्तराखंड की जनता के सवालों से बचते रहे प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी, सिर्फ जुमलों को पहनाया अमली जामा – मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल

रुद्रपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर लौट गए, उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को चुन चुन कर बताया और आगे की प्लानिंग का बखान किया, लेकिन कांग्रेस ने उनकी इस रैली से पहले पीएम मोदी से बेहद अहम सवालों का जवाब मांगा था,इन सवालों में से किसी एक पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोई जवाब नहीं दिया, पीएम मोदी ने इस रैली में सिर्फ सरकार की योजनाओं के नाम पर विकास कार्यों को लेकर जनता से भाजपा प्रत्याशीयों के लिए वोट मांगे, वहीं अब कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूछें गये सवालों पर घेर रही है, दरअसल पीएम मोदी से पूछे गए सवालों का जवाब लेने के लिए महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने रैली स्थल का रुख अख्तियार किया था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,अब पीएम और सीएम रैली को संबोधित कर रवाना हो गए तो कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो सवाल उत्तराखंड की जनता की ओर से उनसे पूछें थे, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी रैली के दौरान उन सवालों से बचते नजर आए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने पूरे भाषण में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भडारी हत्याकांड का जिक्र तक नहीं किया, आखिर भाजपा सरकार किस वीआईपी को बचाने का षड्यंत्र कर रही है, आखिर क्यों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मामले पर खामोश है, पुलिस को किसका संरक्षण हासिल है, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को किसान नीधि का पैसा देने की बात बहुत ही शोर शराबे के साथ कही, लेकिन एम एस पी पर क्यों नहीं बोले, क्या वे भूल गए कि दिल्ली में अब भी किसान इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उसकी राहों में लोहे की कीलों को बिछाने का काम किया जा रहा,उन पर गोलियां बरसाई जा रही है, अग्निवीर योजना के नाम पर देश की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।

भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े

मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की नारी शक्ति पर अत्याचार बढ़े हैं, दलितों और पिछड़ों पर ज़ुल्म किया गया, बहुत सी ऐसी घटनाएं घटित हुई जो दिल को चीर गई, उन्होंने कहा अगर विस्तार पूर्वक उन घटनाओं का जिक्र किया जाएं तो कई दिन खर्च हो जाएंगे, मीना शर्मा ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार आसमान छू रही मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुए हैं,अब जब चुनाव नजदीक है तो पीएम मोदी को गैस पेट्रोल डीजल सबकी याद आ रही है, महिलाओं को घरेलू गैस मे सौं रुपए की छूट देकर छलने का प्रयास किया जा रहा है।

घोटलो भरा हुआ है धामी सरकार का राजपाट

महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने सूबे की धामी सरकार को घोटाले बाज सरकार बताया, उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों से लेकर भर्ती परीक्षाओं में जम घोटाले हो रहे हैं, भाजपा के लोग जमकर अवैध रूप से पैसा कमाने के लिए सरकारी तंत्र का फ़ायदा उठा रहे हैं, और सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।

धामी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर

मीना शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वह दावा खोखला साबित हो रहा है जिसमें वे उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात करते हैं, उन्होंने कहा कोई भी समाचार पत्र उठाकर देख लो रोज कोई न सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत लेते सुनाई में आ जाएगा, राज्य के हर सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी चरम पर है, उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा हुईं हैं, आज जहां देखो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ताजा मामला जनपद के नानकमत्ता साहिब की ही लेलो जहां बैखोफ हथियार बंद बदमाशों ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की जघन्य हत्या कर दी, वहीं अभी एक रोज पहले ही बाजपुर में खनन माफियाओं ने जमकर गालियां बरसाईं,आए दिन गंभीर घटनाएं सुर्खियां में बनी हुई है।


ख़बर शेयर करे -