
लालकुआं – (ज़फर अंसारी) हल्दूचौड चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ग्राम प्रधान हल्दूचौड दीना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी खोलिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार नारों के बीच रैली निकाली और जीत के बाद क्षेत्र के विकास का वादा दोहराया। रैली उनके आवास से शुरू हुई और दीना से होते हुए गौ आश्रम तक पहुंची। इसके बाद उन्हें आवास पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।रैली के दौरान लक्ष्मी खोलिया ने कहा कि लोगो का उनको भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उनकी पहली प्रथमिकता ग्रामसभा को नशामुक्त बनाना साथ ही लोगो की छोटी छोटी समस्याओ का तुरंत निस्तारण करना होगा। उन्होंने श्रेत्र के विकास में पूर्ण रूप से योगदान देने का वादा किया।
बताते चलें कि हल्द्वचौड दीना ग्रामसभा से प्रधान प्रत्याशी लक्ष्मी खोलिया ने अपना चुनाव प्रचार नशा मुक्त ग्राम सभा के साथ शुरू किया । शायद उत्तराखंड में कोई ऐसी ग्राम सभा होगी चुनाव में मीट मांस और धन का प्रयोग न किया गया हो । एकमात्र ऐसी ग्राम सभा हल्दूचौड़ दीना के प्रधान पद की उम्मीदवार लक्ष्मी खोलिया उनके पति पूर्व प्रधान बी डी खोलिया को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्होंने ग्राम सभा को नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू किया । ग्राम सभा की कोई भी समस्या होगी उसको दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा जो मैंने अपना घोषणा पत्र गांव वालों के सम्मुख रखा है।उसको मैं पूरा करने का तन मन धन से प्रयास करूंगा। आज उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी खोलिया दिना ग्राम सभा से प्रधान पद की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है।
उनको महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है उनका कहना है ग्राम सभा को नशा मुक्त करना नशे से कई परिवार टूट गए हैं घर में आए दिन रोज झगड़े होते रहते हैं । युवा वर्ग आज कई प्रकार के नशे की ग्रीफ्त में आ चुका है जिससे परिवार टूट रहे हैं।उनका एकमात्र लक्ष्य है ग्राम सभा को नशा मुक्त किया जाए। उनकी इस पहल को ग्रामवासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं जिससे उनको भारी समर्थन महिलाओं का मिल रहा है अपने पति पूर्व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बीडी खोलिया के सहयोग से इस संकल्प को पूरा करेंगे। शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों का भारी जन समर्थन देखकर अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ हैं और उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया।

