प्रधान प्रत्याशी उर्वा दत्त भट्ट ने लोगों से किया जनसंपर्क, अनाज की बाली पर कि अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) सूबे में त्रिस्तरीय चुनाव अपने पूरे शबाब पर है जैसे जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे चुनावीरण और रोमांच होता जा रहा है। चुनाव चाहे बीडीसी मेंबर का हो या प्रधान पद के लिए या जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हो प्रत्येक प्रत्याशी घर घर जाकर जनता से वोट और सहयोग की अपील कर रहे हैं।

वही दूसरी ओर मतदाता अपने चुनावी गणित बैठाने में लगे हुए हैं। वही प्रधान पद के लिए ग्राम सभा बमेटा बंगर खीमा से उम्मीदवार उर्वा दत्त भट्ट ने आज अपने समर्थकों के साथ ग्राम सभा के कई इलाकों में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह अनाज के बाली पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

इधर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उर्वा दत्त भट्ट ने कहा कि इस क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उन सब का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से समस्याओं का अंबार लगा हुआ। क्षेत्र में जर्जर नहरें, सड़कों, पानी का भराव,टूटी गुलें , लो-वोल्टेज की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो टूटी नहरों का निर्माण, पानी की निकासी, जहां टूटी फूटी सड़कों का निर्माण भी नहीं हुआ उसका तुरंत निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र की जनता के लिए हर वार्ड में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा गांव में पंथ प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी।और जो पेंशन से वंचित है चाहे वह वृद्धावस्था पेंशन हो या विकलांग पेंशन हो वह पात्र सभी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। और जो लोग भी गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं उन सबको बीपीएल एवं अंतोदय राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जाएगा।

See also  कांग्रेस नेता परिमल राय के आवास पर कांग्रेसियों ने बनाई भाजपा को शिकस्त देने की रणनीति यह रहें मौजूद

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की और उन्नति के लिए आने वाली 28 तारीख को अनाज की बाली के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब बनाए। फिलहाल यहां सीट विधानसभा की सबसे हॉट सीट बनी हुई है देखना यह होगा कि अब किसी शह और किसकी मात होंगी यहां तो आने वाले वाला वक्त ही बताएगा।


ख़बर शेयर करे -