हल्द्वानी-एमबीपीजी में स्नातकोत्तर की सीटें बढ़ाने को लेकर भेजा प्रस्ताव…..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी के एमबीपीजी काॅलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर सीटों की कमी से विद्यार्थीयों प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है इसी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। आपको बता दें महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से स्नातकोत्तर स्तर पर कई विषयों में 80 तो किसी में 40-40 सीटें ही उपलब्ध हैं। वहीं इसके अलावा प्रत्येक विषय में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी अधिकतम आठ सीटें आरक्षित हैं। वहीं पीजी स्तर पर सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेता कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक सीटें नहीं बढ़ी हैं। ऐसे में कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए। जानकारी देते हुए प्राचार्य डा.एनएस बनकोटी ने बताया कि सीटें दोगुनी करने के लिए निदेशालय और कुमाऊं विवि के कुलपति को प्रस्ताव भेजा है। अब निदेशालय स्तर से जो निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -