हल्द्वानी में महिला अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन ,पीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी में महिला अपराधों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन बढ़ रहे हैं आज पूर्व गौरव सैनिक कल्याण समिति द्वारा प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों के परिवारजनों ने कहा कि रोजाना महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

 

बहू बेटियों के साथ छेड़खानी से लेकर दुराचार की घटनाएं आम हो गई हैं ऐसे में लोगों में भय का माहौल है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की।


ख़बर शेयर करे -
See also  यूथ कांग्रेस के धरने में गरजे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड,बोले कप्तान की इजाज़त के बिना दर्ज नहीं होती एफ आई आर, जानिए क्या कुछ कहा कांग्रेस विधायकों ने पुलिस प्रशासन को लेकर