जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रीपेड मीटरों का विरोध लगातार जारी अडनी ग्रुप के ठेकेदार को खदेड़ा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिले में प्रीपेड मीटरों को लेकर घमसान मचा हुआ है आलम यह है कि प्रीपेड मीटर लगाने वाले अडनी ग्रुप के ठेकेदारों को आम जनता खदेड़ रही है, अभी कुछ दिन पहले ही शहर की दरिया नगर कालौनी में प्रीपेड मीटर लगाने आए अडनी ग्रुप के ठेकेदारों को खुद सत्ता पक्ष के नेताओं ने वहां से खदेड़ दिया भाजपा नेता राधेश शर्मा और पूर्व सभासद फुलेना साहनी, निवर्तमान पार्षद बब्लू सागर ने प्रीपेड मीटर लगाने आई टीम को लताड़ लगाई।

और कहा कि अगर प्रीपेड मीटर नहीं उतारे गए तो बिजली के जरिए आत्माहत्या कर लेंगे जिसकी जिम्मेदारी वहां पहुंचे अडनी ग्रुप के ठेकेदार पर निर्भर होगा इतना ही नहीं इन भाजपाईयों ने जिस सीढ़ी से प्रीपेड मीटर लगाए गए थे उसी सीढ़ी से प्रीपेड मीटरों को तोड़ने तक कि चेतावनी दे डाली, मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया,घटो तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद ठेकेदार ने इन मीटरों को उतार दिया।

राधेश शर्मा का कहना था कि उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है, उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में प्रीपेड मीटरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे, वहीं निवर्तमान पार्षद बब्लू सागर ने कहा कि तथा कथित ठेकेदार राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनता के सामने बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इनका जमकर विरोध किया जाएगा।

आपकों बता दें कि भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने हाल ही में घोषणा की थी सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रीपेड मीटरों को लगाने से इंकार कर दिया है इसके बावजूद भी प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि इस मामले पर शहर विधायक शिव अरोरा का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन खुद भाजपाई इसका कड़ा विरोध करते नजर आ रहे हैं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -