
गांधी पार्क में रविवार को सुबह 11 बजे से शुरु होगा एक दिवसीय आंदोलन
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के गांधी पार्क में कल यानी रविवार को सुबह 11 बजे से ईदगाह बचाओ संघर्ष समिति के जनप्रतिनिधी एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे, इस जन आंदोलन में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों से अधिक से अधिक लोगों के हिस्सा लेने के कायस लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले समिति के जनप्रतिनिधियों ने ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था और ईदगाह मैदान की गई एक तरफा कार्यवाही का कड़ा विरोध किया था।
विभिन्न राजनीतिक दलों सहित मजदूर संगठनों सहित विभिन्न धर्मों से जुड़े हुए लोगों ने जिला प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही को लेकर बड़े सवाल खड़े किए थे, और उसी दौरान ईदगाह मैदान को बचाने को लेकर रणनीति तैयार कर थी।
बताते चलें कि खेड़ा कालोनी में स्थित ईदगाह मैदान में जिला प्रशासन, नगर निगम रुद्रपुर ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए वहां से अतिक्रमण हटाया और वहां पर हद बंदी कर दी थी, जबकि दशकों से ईदगाह मैदान में मुस्लिम समुदाय ईद की नमाज अदा करता आ रहा है।
जिसके बाद रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने ईदगाह को जो कुछ कहा वह जग जाहिर है, उनके कंटीले बयानों को लेकर भी विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने कड़ा विरोध जताया था।


