पुलभट्टा पुलिस ने चोरी हुआ पिकअप वाहन बरामद कर एक आरोपी दबोचा, एक फरार

ख़बर शेयर करे -

किच्छा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का असर जिले में दिखाई देने लगा है। पुलभट्टा पुलिस ने चोरी हुई पिकअप वाहन बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामला 25 सितंबर का है, जब सिरौली क्षेत्र में एक मकान के बाहर खड़ी पिकअप (UK 01 CA 0420) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। वाहन मालिक फिरासत ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन बरामदगी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया।

तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी किया गया वाहन शहदौरा गांव के जंगल में छिपाकर रखा गया है और आरोपी इसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राशिद पुत्र इब्राहिम, निवासी सिरौली क्षेत्र बताया। उसने फरार आरोपी की पहचान स्पष्ट रूप से नहीं बताई।

पुलिस ने चोरी की गई पिकअप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।


ख़बर शेयर करे -
See also  वार्ड नंबर 27 में मझधार में फंसीं कांग्रेस अगर बहु को नहीं मिला टिकट तो क्या कांग्रेस को छोड़ देंगे अरशद खा/मदन शर्मा बड़ा सवाल