सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल — डाबर कंपनी में हादसे के बाद गूंजा विरोध, पूर्व दर्जा मंत्री ने मांगी जांच और मुआवजा

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – (संवाददाता – एम. सलीम खान) सिडकुल स्थित डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पैकिंग यूनिट में काम कर रही एक युवती की उंगलियां मशीन में फंसकर कट गईं। हादसे के बाद कंपनी परिसर में सनसनी फैल गई। घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

सूत्रों के अनुसार, जिस मशीन पर युवती काम कर रही थी उसमें पहले से तकनीकी खराबी थी, बावजूद इसके मशीन को चालू रखा गया। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद कर्मचारियों में गहरा आक्रोश फैल गया।

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु, छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए। उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हरीश पनेरु ने कहा कि कंपनी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है और कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।

उन्होंने युवती को उचित आर्थिक सहायता और हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत कर मामला शांत कराया।

घटना के बाद से कर्मचारियों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना बनी हुई है, जबकि स्थानीय प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल के 10 ग्राम पंचायत में किया गया कार्यक्रमों का आयोजन......