उत्तराखंड की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी बनी राधा रतूड़ी ,इस तरह की थी शुरुआत- पढ़े

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – पत्रकारिता से सफर करने वाली राधा रतूड़ी मौजूदा समय में आज उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में सबसे ऊंची कुर्सी पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश की बेटी और उत्तराखंड की बहूं राधा रतूड़ी अपने सौंदर्य और सरल स्वभाव के लिए खासी जानी जाती हैं। राधा रतूड़ी महिलाओं को लेकर हमेशा गंभीर रही है। पत्रकारिता से शुरू हुआ सफर इंडियन इन्फोर्मेशन सर्विस आई पी एस के बाद इंडियन पुलिस सर्विस आई पी एस के बाद इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस आई ए एस तक पहुंच गया। बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने पहली बार किसी महिला को मुख्य सचिव की कुर्सी से नवाजा है। राधा रतूड़ी ने मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट मास कम्युनिकेशन करने के बाद इंडियन एक्सप्रेस मुंबई में ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्होंने इंडिया टुडे पत्रिका में भी काम किया।1985 में अपनी पोस्ट ग्रेजुएट करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के साथ उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला किया और तैयारी शुरू कर दी। राधा रतूड़ी के पिता बीके श्रीवास्तव सिविल सर्विस में कार्यरत थे। अपने पिता के मशविरे पर राधा रतूड़ी ने यूपीएससी की तैयारी की उन्होंने इंडियन इनफार्मेशन सर्विस में मुकाम हासिल किया। लेकिन राधा रतूड़ी को दिल्ली रास नहीं आई उन्होंने फिर एक बार यूपीएससी की परीक्षा देने का निर्णय लिया। यहां अगले ही प्रयास में राधा रतूड़ी को इंडियन पुलिस सर्विस में जगह बनाने में सफलता हासिल हुई।1987 में राधा रतूड़ी आई पी एस में चयनित होने के बाद हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए थी। और आज उत्तराखंड में बतौर चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी को काम करने का अवसर दिया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -