अटरिया मेले की नीलामी में अनियमितता कर सरकार को 22 लाख से अधिक राजस्व हानि – राम बाबू पूर्व सभासद

ख़बर शेयर करे -

कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अधिकारियों को भेजी शिकायत

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के प्राचीन अटरिया मेले से सरकार को 22 लाख रुपए से अधिक राजस्व हानि की शिकायत भेजी गई है ,यह शिकायती पत्र पूर्व सभासद राम बाबू ने कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित अन्य अफसरों को भेजा है,भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अटरिया मेले की नीलामी व अनियमितता कर सरकार को 22 लाख रुपए से अधिक की राजस्व हानि पहुंचाने की जा रही है।

इस पत्र में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर धनराशि की रिकवरी करने के कहा गया है, उन्होंने कहा कि मेले परिसर में आधा दर्जन दुकानें सरकारी है और मंदिर के एक एकड़ जमीन सरकारी जमीन है जहां वर्षा से आयोजन होता आ रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि इस भूमि से होनी वाली आय को मंदिर कमेटी के लोग आपसी मिलीभगत से हड़प आ रहें हैं, उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस मामले में साल 2023 में भी उन्होंने जन सहयोग से शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए पहली बार अटरिया मेले की नीलामी 26 लाख 20 हजार रुपए में संपन्न कराईं थी, वहीं 2024 में बिना नीलमी के ही उप जिलाधिकारी रुद्रपुर के निर्देश पर तेहसीलदार ने मंदिर कमेटी से 27 लाख 20 हजार रुपए वसूले थे, जिससे साफ जाहिर होता है सरकार इससे भी अधिक राजस्व प्राप्त कर सकती हैं।

पत्र में कहा की इस वर्ष भी मंदिर कमेटी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से नीलमी की राजस्व राशि बढ़ाने के बजाए सिर्फ 5 लाख 25 हजार रुपए सम्पन्न हुई, जबकि इससे पहले वर्ष में सरकार को लाखों रुपए की राजस्व प्राप्त हुआ था, उन्होंने मेले की नीलामी पुनः कराने और सरकार को लाखों रुपए के राजस्व से होनी वाली हानि को बचाने की अपील की है।


ख़बर शेयर करे -