गुमशुदा तीन मासूमों को रामनगर पुलिस ने मात्र 1 घंटे में किया सकुशल बरामद, परिजनों ने ली राहत की सांस

ख़बर शेयर करे -

रामनगर – बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता और तुरंत कार्रवाई एक बार फिर मिसाल बनकर सामने आई है। नई बस्ती पूछड़ी निवासी एक परिवार ने 31 अक्टूबर 2025 की शाम पुलिस को सूचना दी कि उनके दो नाबालिग बेटे और एक अन्य बच्चा बिना बताए घर से निकल गए हैं और काफी देर तक वापस नहीं लौटे।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बच्चों को सुरक्षित ढूंढने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेज़ी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सघन तलाश और पुलिस की सतर्कता का परिणाम यह रहा कि सभी तीनों बच्चे महज़ एक घंटे में रेलवे स्टेशन पर मिल गए। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे काम की तलाश में मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस टीम ने बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की समझाइश दी और सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले किया। अपने बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की है।

पुलिस टीम:

उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

उ0नि0 राजकुमारी

हे0का0 तालिब हुसैन

कानि0 महबूब आलम


ख़बर शेयर करे -
See also  भू-क़ानून के लिए बड़े पैमाने पर होगी जनसुनवाई,सीएम धामी ने दिए निर्देश......