रौतेला और मीना ने फैलाई झोली जोशी के लिए मांगे वोट जमीनी स्तर पर कांग्रेस के चुनावी प्रचार में जुटी मीना

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

रुद्रपुर –उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने रुद्रपुर में जहां शहरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगे, वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी दो स्थानों पर चुनावी जनसभा कर उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने की अपील की। इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को जहां महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाई,शॉल ओढ़ाई,वहीं उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया । बाद में उन्होंने कई स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ज्योति रौतेला ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया ,उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार देश की बेटियों की अस्मिता भी सुरक्षित नहीं रख सकी है ,उनका शोषण हुआ है, और उनकी हत्याएं हुई है, लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया,उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, बूथ स्तर से लेकर जनसंपर्क तक महिलाएं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए रात दिन कार्य करेंगी। इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव सुनीता कश्यप, सपना गिल, मंजू जैन,सरोज रानी, पूनम गुप्ता, मधुसूदन, बकुल साना, अंकिता अधिकारी,सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेत्री सोफिया नाज द्वारा किया गया।


ख़बर शेयर करे -