
MSME सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में RBI का बड़ा कदम, उद्यमियों से सीधी बातचीत
रुद्रपुर – भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण टाउनहॉल मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को होटल सोनिया, रुद्रपुर में किया गया। इस बैठक में जिले भर से लगभग 150 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म उद्यम स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके सशक्तिकरण से रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं।
क्षेत्रीय निदेशक ने उद्यमियों से इस मंच का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा MSME क्षेत्र के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों और नए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए गए तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर नैनीताल बैंक के सीएमडी सुशील कुमार लाल, भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक परमदीप सिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबंधक, उधम सिंह नगर के जिला अग्रणी प्रबंधक चिराग पटेल, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जेम पोर्टल के प्रतिनिधि सहित विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को उद्यमियों और बैंकिंग संस्थानों के बीच संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।


