रुद्रपुर- रुद्रपुर से युवक ने खुद को गोली मारने का मामला सामना आया है। बतया जा रहा है कि रुद्रपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों पहुंचे परिजनों ने युवक को आनन फानन मे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आपको बता दें। यह पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात करते हुए तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना स्थल की तलाशी ली गई परन्तु घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले मे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्नी से किसी विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया है। युवक ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय समीर अधिकारी रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका स्वयं का व्यवसाय था। सोमवार को पत्नी मीनू दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर पर गोली मार दी। वहीं पड़ोस में रहने वाले समीर के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह और परिजन स्टोर रूम पहुंचे। उन्होंने बंद दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो समीर लहूलुहान पड़ा था। रविंद्र ने बताया कि भाई ने खुद को गोली क्यों मारी, इसकी जानकारी नहीं है। उसका परिवार में किसी से कोई मनमुटाव नहीं था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद तमंचे के साथ ही खोखे पर उसका नाम लिखा हुआ था इस मामले मे एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात कर रहा था। मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Related Posts
हल्द्वानी-यहाँ युवक ने किशोरी संग किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार……
- admin
- December 26, 2023
- 0
भाजपा विधायक समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज,गिरफ्तारी की उठी मांग
- admin
- March 6, 2024
- 0
हल्द्वानी_पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, पेयजल बना संकट
- admin
- March 12, 2024
- 0