पढ़े ख़बर- क्यो नहीं हुआ फांसी पर लटकी मिली नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम…….

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल- नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को घर के अंदर फंदे में लटकी मिली 10 वर्षीये नाबालिग़ बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। आपको बता दें। मामले को संदिग्ध पाते हुए डॉक्टरों की राय और फारेंसिक जांच के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। शुक्रवार को लगभग एक बजे नेपाली मूल की 10 वर्ष की बच्ची फंदे पर लटकी मिली थी। वहीं परिजनों की ओर से बच्ची को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डॉक्टर ने शव की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। इसलिए डॉक्टरो ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में कराने के लिए कहा। पोस्टमार्टम न हो पाने पर बच्ची के पिता ने हंगामा भी किया। उनका कहना था कि 24 घंटे बात भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। यदि पोस्टमार्टम हल्द्वानी में ही कराना था तो कल ही भेज देते। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि डॉक्टरों की राय पर शव को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया है। बीडी पांडे अस्पताल की पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया मामला संदिग्ध नज़र आ रहा था जिसके चलते एक्सपर्ट राय व फारेंसिक जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा दिया गया है।


ख़बर शेयर करे -