बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक,उपचार के दौरान तोड़ा दम – मौत

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिंदगी और मौत की जग लड़ रहे एक और युवक ने दम तोड दिया, बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया उसकी मौत से परिजनों में मतम छा गया है,मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक पंतनगर की झा कालौनी के रहने वाले 20 वर्षीय सचिन पुत्र चन्द्रशेखर सिडकुल की एक निजी कंपनी टाटा मोटर्स में नौकरी करता था बीती 19 अक्टूबर को सचिन अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।

इसी दौरान सिडकुल के पारले चौक के नजदीक एक जानवर से उसकी बाइक टकरा गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए यूपी के बरेली उसके बाद रुद्रपुर और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था आज सुबह सचिन ने इलाज के दौरान दम तोड दिया और उसकी मौत हो गई सचिन की मौत के बाद उसके परिजनों में मतय छा गया और कोहराम मच गया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  दिनेश बौरा ने ज़ाहिर की वार्ड नंबर 14 ,(टनकपुर रोड) से चुनाव लड़ने की इच्छा