भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन मीना शर्मा बोली आत्मा में समा चुकी कांग्रेस

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों का कड़े शब्दों में खंडन किया है, एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वो कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी आत्मा में समा चुकी है ऐसे में कांग्रेस को छोड़कर कहीं जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता, उन्होंने कहा जो भाजपा देश को धर्म जाति भाषा मजहब के नाम पर बंटने का काम कर रही है वो ऐसे संगठन में जाने की सोच भी नहीं सकतीं हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत से अवसर दिए हैं।

और वो कांग्रेस में रहकर सभी धर्मों के अनुयायियों को साथ लेकर देश को एक सूत्र में पिरोकर सर्व धर्म समभाव की समाजसेवा में विश्वास रखती है और ऐसे में पार्टी छोड़कर किसी और दल में शामिल होने की सोच भी नहीं सकतीं हैं, उनके अलावा उनके पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को सम्मान देने वाली कांग्रेस को छोड़कर उनकी पत्नी मीना शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सोच भी नहीं रखतीं हैं।

उन्होंने कहा कि मीना शर्मा कांग्रेस में रहकर बहुत से पढ़े पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी है,ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, उन्होंने ऐसी सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, आपको बता दें कि एक स्थानीय चैनल ने मीना शर्मा के भाजपा में शामिल होने की व्यक्त की थी और उसके बाद मीना शर्मा के समर्थकों को गहरा आघात पहुंचा था, लेकिन मीना शर्मा ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।


ख़बर शेयर करे -