ईमानदारी की मिसाल डीएम उदयराज की धवि को धूमिल कर रहे रजिस्ट्रार अविनाश कुमार,अब वकील ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में तैनात रजिस्ट्रार अविनाश कुमार लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं,एक बाद एक उन पर रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहते हैं, अब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार पर फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं,इस बार उन पर एक वकील ने उत्पीड़न करने के आरोप लगाएं है, वकील ने तो यहां तक चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनका स्थानांतरण नहीं हुआ तो वह अत्मादाह कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी अविनाश कुमार पर निर्भर होगी, अविनाश कुमार लंबे अर्से से विवादों में घिरे हुए हैं, वहीं बेदाग छवि रखने वाले जिले के मुखिया जिलाधिकारी उदयराज सिंह की छवि पर बट्टा लगा रहे हैं, इसके अलावा राज्य सरकार पर अविनाश कुमार की अवैध गतिविधियों को सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में लंबे समय से एक जगह चिपके रजिस्ट्रार अविनाश कुमार भी पृष्ठभूमि भी सवालों के घेरे में आ गई है।

वकील ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

रजिस्ट्रार अविनाश कुमार फिर एक बार सुर्खियों में बने हुए हैं,इस बार एक वकील ने उन पर संगीन आरोप लगते हुए कहा है उनके साथ रजिस्ट्रार अविनाश कुमार गलत व्यवहार करते हैं, वकील का कहना है सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, वकील का कहना है कि वे सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार के सोतले रवैए से तंग आ चुके हैं,नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर वकील ने सब रजिस्ट्रार पर बहुत से संगीन आरोप लगाएं है, वहीं वकील ने चेतावनी दी है कि अगर सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने उनका उत्पीड़न बंद नहीं किया तो वो आत्मादह जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे,जिसकी जिम्मेदारी सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार पर निर्भर होगी।


ख़बर शेयर करे -