
नैनीताल – जिले के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों तक शासन की योजनाओं और सुविधाओं को पहुँचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने विकासखण्ड धारी के राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड़ में साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर आयोजित किया।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस मौके पर कुल 112 जन समस्याएं दर्ज हुईं, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
खराब गुणवत्ता वाले कार्यों पर सख्ती
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं भी मानकों के विपरीत कार्य पाया गया तो उसकी वसूली संबंधित जिम्मेदार अधिकारी से की जाएगी।
ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली और राजस्व से संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का भरोसा शासन-प्रशासन पर और अधिक मजबूत हो।
जनता से सीधा जुड़ाव
दूरस्थ क्षेत्र बबियाड़ में आयोजित इस शिविर ने ग्रामीणों को राहत दी। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के सामने रखा। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों से जवाबदेही सुनिश्चित कराते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि प्रशासनिक स्तर पर ऐसे जनसंपर्क और जनसुनवाई कार्यक्रम होते रहने चाहिए, ताकि उनकी आवाज़ सीधे शासन तक पहुँच सके।

