ऋषिकेश_भारत के कोहिनूर अवार्ड 2024 से नवाज़ी जाएंगी आशा शुक्ला

ख़बर शेयर करे -

ऋषिकेश – विश्व की योग राजधानी ऋषिकेश में समाजसेविका आशा शुक्ला को भारत के कोहिनूर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। Hope आशा एक नई किरण संस्था द्वारा आशा शुक्ला को उनके समाज की सेवा करने के प्रति निष्ठा व उसमें मिली उपलब्धियों को ध्यान में रखकर “भारत के कोहिनूर अवार्ड 2024” से नवाजा जाएगा।

आशा शुक्ला ने हल्द्वानी शहर में कोरोना काल के दौरान खाना व मास्क वितरण किया था और यहां तक कि उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर हल्द्वानी में इतने मास्क वितरित किए की उनको “Mask Women” की भी उपाधि से सम्मानित किया गया।

इसी के साथ इस वक्त आशा शुक्ला ऋषिकेश व हल्द्वानी में औरतों तथा लड़कियों को “मेंस्ट्रूअल पैड” के बारे में जागरूक करने का काम और साथ ही साथ मेंस्ट्रूअल पैड वितरित करने का काम भी कर रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी खबर- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता - सीएम धामी