डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कैप आफिस में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर- जिलाधिकारी उदय राज सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, समस्त नगर निकाय, जिला पंचायत, आरडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत ऐसी सड़के जो अधूरी या क्षतिग्रस्त हालत में हो उनको चिन्हित कर उसके सुधार करने के लिए प्रस्ताव बना कर अतिशीघ्र शासन को प्रेषित करें ताकि समय से सड़को को ठीक कर उनके कारण होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों हेतु निर्धारित स्पीड लिमिट की जानकारी हेतु गति सीमा संकेतक लगाए जायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि एनएच से मिलने वाले लिंक मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाये एवं यातायात को निर्बाध रूप से संचालन हेतु अनावश्यक कट्स को बन्द किया जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का थर्ड पार्टी के माध्यम से ऑडिट कराया जाये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रूद्रपुर से हल्द्वानी मार्ग में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक साइन बोर्ड लगाऐं ताकि रात्रि में होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि0 रूद्रपुर पी0सी0 पंत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि0 खटीमा राजकुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी ऑनलाईन के माध्यम से जुडे़ थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -