हल्द्वानी_शहर में सड़क चौड़ीकरण काम को लगे पंख, जाम के झाम से मिलेगी राहत

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी आ गई है डीएम के निर्देश के बाद नरीमन चौराहे से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

इसके अलावा शहर के 13 चौराहों का भी चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है। प्रशासन ने चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों और दुकान स्वामियों को नोटिस देने के काम शुरू कर दिया है। साथ ही पर्यटकों और आत जनता को परेशानी ना हो इसके लिए रात में सड़क चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि जिन स्थानों पर अक्सर जाम लगा रहता है उन मार्गों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_धामी सरकार ने नैनीताल देहरादून,हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कई स्थानों के नाम बदले