रुद्रपुर विधानसभा को तीन भागों में विभत्त किया गया,इस रणनीति से कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की की तैयारी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

रुद्रपुर –लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर में कांग्रेस चुनाव कार्यालय में रुद्रपुर शहर के 40 वार्डो की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि अपने-अपने वार्डों में वार्ड अध्यक्ष और निवर्तमान पार्षद और हारे हुए निगम पार्षद प्रत्याशी भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए जी जान से जुटेंगे। इधर वरिष्ठ कांग्रेस जनों के संरक्षण में रुद्रपुर विधानसभा को तीन भागों में विभक्त किया गया है, जिसमें अलग-अलग टीमें रात दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगी। यहां उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वह पहले चरण में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगी,और वहां पर नुक्कड़ सभाएं और कार्यकर्ताओं संग डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी। उसके बाद वह रुद्रपुर निगम क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रचार का कार्य करेंगी।


ख़बर शेयर करे -