“रुद्रपुर सिटी क्लब की सुविधाएं और आय बढ़ाने पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ विचार-विमर्श”

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी/अध्यक्ष रूद्रपुर सिटी क्लब नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता मंे रूद्रपुर सिटी क्लब में सुविधाए व आय बढ़ाये जाने हेतु गहन विचार-विमर्श सिटी क्लब के पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में किया गया।

रूद्रपुर सिटी क्लब में जीम बनाये जाने, क्लब की आय बढ़ाने, क्लब में सदस्यो की सक्रियता बढ़ाये जाने, रेस्टोरेंट संचालन व कम्यूनिटी हॉल में एसी स्थापना हेतु विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि रूद्रपुर सिटी क्लब को कम्पनी एक्ट के अनुसार वायलॉज बनाते हुए संचालित किया जाये व सिटी क्लब को सुविधा सम्पन्न बनाते हुए सदस्यता भी बढ़ाई जाये ताकि सदस्यों को क्लब में अधिक से अधिक सुविधाए मिल सकें व सदस्यगण क्लब का उपयोग कर सकें।

बैठक में उप जिलाधिकारी/ओसी गौरव पाण्डेय, सिटी क्लब उपाध्याक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक, सदस्य संजय ठुकराल, सुरेश कुमार ढिगरा, सुखदेव सिंह भल्ला, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखण्डविनिवेश की संभावना पर नैनीताल बैंक के कार्मिकों में आक्रोश, बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ की नारेबाजी व प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा.......