
आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर और एक कारतूस बरामद
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है, और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त खूंखार अपराधियों पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश दिए हैं कि ज़िले में पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के मकसद से अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ उत्तम सिंह नेगी और पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर प्रशांत कुमार,व रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया पुलिस ने 1 जुलाई की देर रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निर्माणाधीन नयी मंडी वाली सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।
और पुलिस ने उसकी तालाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में धारा 3/25 अवैध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दिया पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अमृत पाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जो लोक विहार कालोनी कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह का रहने वाला है।


