खबर के बाद नहीं जागा नगर निगम रुद्रपुर अवैध तहबाजारी वसूलने का सिलसिला बदस्तूर जारी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चूना लगाने में नगर निगम रुद्रपुर को महारत हासिल है, निगम के कुछ अफसरों की शाह पर शहर में तहबाजारी वसूलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

हमने इस मामले को पूरे जोर शोर से उठाया था, लेकिन प्राकशित खबरों के बाद नगर निगम रुद्रपुर ने लूट खसोट का यह अवैध धंधा बंद करने में कोई सतर्कता नहीं दिखाई और गरीब ठेले फंड वालो से जमकर अवैध तहबाजारी वसूली जा रही है।

हैरानी इस बात है कि नगर निगम कुछ अवैध टप्पे बाजों को निगल की ओर से आईडी कार्ड भी जारी किए हैं जिन पर ना तो किसी जिम्मेदार अफसर के हस्ताक्षर हैं और ना ही किसी तरह का कोई आदेश है,इस सबके बावजूद भी यह लूटेरे गरीबों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं।

हालांकि इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव मुख्यमंत्री कमिश्नर दीपक रावत से शिकायत की गई है,इस सबके बावजूद भी नगर निगम के किस अफसर की शाह पर अवैध वसूली हो रही है यह बड़ा सवाल है, संबंधित ठेकेदार ने बताया कि उसे नगर निगम रुद्रपुर की सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने वसूली के आदेश दिए हैं, उसने एक आदेश भी दिखाया जिस सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के हस्ताक्षर अंकित है।

और इस आदेश में डाली गई तारीख में बडी गड़बड़ी की गई है, इस आदेश में भूरा रानी में तहबाजारी वसूलने के आदेश दर्ज है लेकिन यह लूटेरे मछली बाजार, मुख्य बाजार सहित अन्य क्षेत्रों से अवैध वसूली कर रहे हैं।यह एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है और वसूले गए रुपए आखिर कहां जा रहे हैं इस बात का कुछ अता पता नहीं चल पाया है।

See also  लालकुआं_बिंदुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का कल होगा आगाज

सूत्रों की मानें तो इस तहबाजारी के लिए किसी तरह का अनुबंध और कोई भी जमानत राशि जमा नहीं कराईं गई है, जनपद ऊधम सिंह नगर के नवनियुक्त डीएम नितिन सिंह भदौरिया को इस मामले का संज्ञान लेकर नगर निगम रुद्रपुर के जेब गर्म करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है जिससे सरकार और प्रशासन को राजस्व की हानि से बचाया जा सके।


ख़बर शेयर करे -