रूद्रपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मारी बाजी, 68वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में बने नंबर वन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में रुद्रपुर नगर निगम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 68वीं रैंक प्राप्त करते हुए अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है। इसके साथ ही प्रदेश भर के नगर निगमों में रुद्रपुर ने पहला और शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो नगर निगम प्रशासन, सफाई कर्मियों एवं आम नागरिकों की संयुक्त मेहनत का प्रतिफल माना जा रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश भर के कुल 4367 शहरों को शामिल किया गया था। इस सर्वेक्षण में उत्तराखण्ड के कुल 107 शहर शामिल हुए। नेशनल रैकिंग में नगर निगम रूद्रपुर ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 9596 अंकों के साथ 68वीं रैंक हासिल की है। जबकि प्रदेश के सभी नगर निगमों में रूद्रपुर ने पहला स्थान और शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर रुद्रपुर नगर निगम की रैंकिंग 417वीं थी। एक वर्ष में नगर निगम ने 349 अंकों की लंबी छलांग लगाई है। जबकि राज्य स्तर पर पिछले वर्ष रूद्रपुर नगर निगम की रैकिंग 8 थी। जो इस बार पहले पायरदान पर है। प्रदेश स्तर पर राज्य के अन्य नगर निगमों की रैंिकंग की बात करें तो पिथौरागढ़ को 5, कोटद्वार को 9, ऋषिकेश को 10, देहरादून को 13, हल्द्वानी को 14, हरिद्वार को 20, काशीपुर को 21, रूड़की को 31, अल्मोड़ा को 36रैंक मिली है।

नगर निगम की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और शहरवासियों को बधाई दी। पत्रकार वार्ता में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में यह सुधार रुद्रपुर को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों की सूची में स्थान दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह उपलब्धि घर-घर कचरा संग्रहण, नियमित जागरूकता अभियान, तकनीकी उन्नयन, सतत निगरानी और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे नवाचारों के माध्यम से संभव हुई है।

See also  हल्द्वानी_हिंदूवादी संगठन में हिंदू नेता की गिरफ्तारी के विरोध में किया कोतवाली का घिराव

महापौर विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम का लक्ष्य आगामी वर्षों में रुद्रपुर को देश के शीर्ष स्वच्छ शहरों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। आने वाले समय में गांधी पार्क सहित शहर के कई प्रमुख उद्यानों का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त कल्याणी नदी और नगर क्षेत्र की अन्य पुरानी नहरों व नालों की सफाई के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है, जिससे आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में रुद्रपुर की रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सकेगा।

महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना केवल नगर निगम का ही कार्य नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें, ताकि रुद्रपुर आने वाले वर्षों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बन सके। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि यह सफलता नगर निगम की टीम भावना, सही रणनीति और नागरिकों के सक्रिय सहयोग का परिणाम है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर इससे पहले भी स्वच्छता में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुका है। नगर निगम रूद्रपुर की स्टार टेडिंग 1 है। ओडीएफ प्लसप्लस की उपलब्धि भी नगर निगम हहासिल कर चुका है। इससे पहले सुंदर लाल बहुगुणा पुरस्कार भी नगर निगम को मिला था और अब नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला और देश भर में 68वां स्थान मिलना नगर निगम की सजगता, सतत प्रयास और जनभागीदारी को स्पष्ट दर्शाता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और निगम द्वारा संचालित अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

See also  27 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में होगा भाईचारा एकता मंच का भव्य समारोह_के पी गंगवार

ख़बर शेयर करे -