
रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर के मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब रुद्रपुर नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया।
नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को जब्त कर लिया और व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।
दरअसल, रुद्रपुर के मुख्य बाजार में स्थित दुकानदारों की मौज है। इन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर फड़ लगाने का धंधा भी दूसरे छोटे व्यापारियों को मोटी रकम में दे रखा है, जिनसे ये दुकानदार हर महीने मोटा किराया वसूलते हैं।
लेकिन इन ठेलों की वजह से बाजार में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मुख्य बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
जिसकी वजह से लोगों को मिनटों का काम करने में घंटों लग जाते हैं और उन्हें नुकसान भी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रुद्रपुर नगर निगम ने यह बड़ी कार्रवाई की और फुटपाथ पर लगाई गई सामग्री को जब्त कर लिया और उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

