
रूद्रपुर – रूद्रपुर शहर में नजूल, राजस्व, सीलिंग व नदी/नालों की भूमि संरक्षित करने व अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने नजूल, नदी, नाले, सीलिंग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, निर्माण न करने की लोगों अपील की।
उन्होने नगर आयुक्त को निगम क्षेत्र में नजूल, नदी, नाले, सीलिंग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करने की सार्वजनिक सूचना/चेतावनी, लाउडस्पीकर व डूगडूगी द्वारा प्रसारित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने टास्क फोर्स बनाकर अतिक्रमण रोकने व अवैध निर्माण तोड़ने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कल्याणी नदी क्षेत्र, पहाड़गंज क्षेत्र, प्रीत बिहार क्षेत्र आदि संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी एवं नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे।

