रुद्रपुर_भूरारानीवासियों ने महापौर का जताया आभार

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) भूरारानी क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. राधेश्याम चुघ जी की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण करने एवं सड़क का नामकरण करने की घोषणा पर भूरारानी क्षेत्र के युवा समाजसेवी पारस चुघ सहित तमाम लोगों ने महापौर विकास शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

बता दें भूरारानी क्षेत्र के लोगों की मांग पर नगर निगम बोर्ड की पहली औपचारिक बैठक में वार्ड नं. 32 भूरारानी के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय राधेश्याम चुघ के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनकी स्मृति में भूरारानी मुख्य मार्ग का नामकरण करने एवं स्व. राधेश्याम चुघ जी के नाम से प्रवेश द्वार का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

प्रस्ताव पारित होने पर युवा समाजसेवी पारस चुघ सहित भूरारानी के तमाम लोगों ने महापौर से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। पारस चुघ ने कहा कि महापौर ने भूरारानी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है।

इस अवसर पर आभार व्यक्त करने वालों में भारत भूषण चुघ, सन्नी चुघ, संतोष चुघ, रोशन लाल कालरा, राजेन्द्र कालरा, बृजमोहन कटारिया, रोहित कालरा, चंद्रप्रकाश चुघ, मनोहर कालरा, डा.एसबी मलिक, नवीन कालरा आदि भी शामिल रहे।


ख़बर शेयर करे -