
रुद्रपुर – शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने जिला प्रशासन से शहीद भगत सिंह पार्क में हो रहे निजी आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने की माँग की है। हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा पार्क में जन्मदिन मनाने और केक काटने जैसी गतिविधियों को समिति ने शहीदों के सम्मान के विरुद्ध माना है। समिति ने इसे शहीद भगत सिंह की स्मृति का अपमान बताया और सभी संस्थाओं से अपील की है कि वे पार्क की गरिमा को बनाए रखें।
समिति के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और पार्क में उचित व्यवस्था करने और इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की। पार्क का पुनर्निर्माण हो चुका है, लेकिन शहीद भगत सिंह की प्रतिमा अभी तक स्थापित नहीं की गई है। हालांकि शहीदों के चित्र और स्तंभ लगाए गए हैं, और आम व्यक्तियों द्वारा पार्क में पोस्टर लगाने या टेंट लगाने जैसी गतिविधियों को अस्वीकार्य माना गया है।
समिति ने पार्क की गरिमा और कानून के पालन की माँग की है और पार्क में नोटिस बोर्ड लगाने की भी मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान डीएम ऊधम सिंह नगर ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अरुण चुग, प्रथम बिष्ट, हरप्रीत (राजन),अमित अरोड़ा,दिव्यांशु गुलाटी,गीता, रेनू जुनेजा, कमलेश तिवारी और कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
एम सलीम खान ब्यूरो

