रुद्रपुर_महापौर विकास शर्मा प्रीत विहार में आमजन से हुए रुबरु समस्याओं को सुना

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) आपका मेयर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महापौर विकास शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के पश्चात वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार में पार्षद संतोष गुप्ता के निवास पर बैठक कर स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया। बैठक में वार्ड की आवश्यकताओं, आगामी विकास कार्यों और पुरानी समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के बाद महापौर ने पार्षद गुप्ता व अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर वार्ड की स्थितियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों, नालियों, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए प्रत्येक वार्ड का फील्ड निरीक्षण और जनता से सीधा संवाद बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ आपका मेयर आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं को नज़दीक से समझकर तत्काल या प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि वार्ड दर वार्ड संवाद के माध्यम से आने वाले दिनों में नगर निगम एक व्यापक विकास खाका तैयार करेगा, जिससे रुद्रपुर को मॉडल सिटी बनाने के लक्ष्य को गति मिलेगी।

इस दौरान महापौर ने ट्रिपल इंजन सरकार केंद्र, राज्य और नगर निगम की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास, पारदर्शिता और जनसेवा के मूल मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा उनका पहला दायित्व है और जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में वे कभी पीछे नहीं हटेंगे।

See also  शिक्षकों की जायज़ मांगों के समर्थन में उतरे विधायक सुमित हृदयेश, बोले – शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि नगर निगम सीमित संसाधनों के बावजूद विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। सड़क निर्माण, नाली निर्माण, स्वच्छता प्रबंधन, सीवरेज सुधार और जलभराव से निपटने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। महापौर ने आश्वासन दिया कि प्रीत विहार समेत पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

वार्ड वासियों ने महापौर के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें नालियों की सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार और आवारा पशुओं की समस्या प्रमुख रही। महापौर ने सभी मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।


ख़बर शेयर करे -