रुद्रपुर_सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक :- विकास शर्मा

ख़बर शेयर करे -

कुर्मी महासभा ने एक हजार से अधिक लोगों कोको किया सम्मानित

धूमधाम से मनाया गया दसवां पटेल जयंती सम्मान समारोह

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुर्मी महासभा की ओर से रविवार को ट्रांजिट कैंप में दसवां पटेल जयंती सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के एक हजार से अधिक बुजुर्गों, महिलाओं और गणमान्य नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम रुद्रपुर के महा ौर विकास शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल देश कीलेकर एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उन्होंने देश के सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को अखंड बनाया। उनके आदर्श और त्याग आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को सरदार पटेल के जीवन से सीख लेकर देश की एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए। महापौर ने कुर्मी महासभा द्वारा सामाजिक एकता और जनसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महासभा समाज में शिक्षा, जागरूकता और संगठन के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कुर्मी महासभा के सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग किया जायेगा।

See also  2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा का लहराएगा परचम -पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कुर्मी समाज की समस्याओं को मंच से प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्य अतिथि के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जाति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रमाणपत्र के लिए 35 वर्ष पुराना रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, जो अधिकांश लोगों के पास उपलब्ध नहीं होता। परिणामस्वरूप लोगों को अनावश्यक चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जाति प्रमाणपत्र बनने के बाद भी तीन साल में उसे पुनः नवीनीकृत करना पड़ता है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड राज्य गठन से पहले और उसके बाद से यहां निवास कर रहे लोगों के जाति प्रमाणपत्र प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।

सौरभ गंगवार ने जिले में कालोनियों की रजिस्ट्री पर लगी रोक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 2017 से पहले विकसित हुई कालोनियों पर भी रजिस्ट्री रोक दी है, जिससे आम लोगों की जीवनभर की पूंजी अटक गई है। कालोनाइजरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि 2017 से पूर्व की कालोनियों में रजिस्ट्री की अनुमति शीघ्र दी जाए।

उन्होंने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सिडकुल बनने के बाद यहां की जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है। तीन वार्डों में फैले इस क्षेत्र में मात्र एक ही सरकारी सस्ता गल्ला दुकान संचालित है, जिससे हजारों लोग सरकारी राशन से वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कम से कम तीन नए सरकारी डिपो खोले जाएं और इनका संचालन स्थानीय निवासियों को सौंपा जाए।

See also  पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव में की शिरकत

कुर्मी महासभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की कई बस्तियों में विद्युत तार अत्यधिक जर्जर हैं, जिससे बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इन तारों और पोलों को तत्काल बदला जाए। इसके साथ ही उन्होंने आवास विकास क्षेत्र की पुलिस चौकी को ट्रांजिट कैंप थाना के बजाय रुद्रपुर कोतवाली से संबद्ध करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को बार-बार थाने के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।

उन्होंने शहर में आवारा पशुओं से बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इनसे निजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही कुर्मी समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा और विशिष्ट अतिथि प्रीत ग्रोवर का कुर्मी महासभा पदाधिकारियों ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मान किया। अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुर्मी समाज की महिलाओं और बुजुर्गों सहित करीब एक हजार से अधिक लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री आकाश गंगवार, मनोहर लाल गंगवार, हुकुम सिंह, चोखे लाल गंगवार, भगवान दास गंगवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में सरदार पटेल के आदर्शों और एकता के संदेश की गूंज सुनाई दी।


ख़बर शेयर करे -