रुद्रपुर/हल्द्वानी_आई जी निवेश आनन्द भरणे ने किसान सुखवंत सिंह की मौत के मामले में शुरू की जांच

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर/हल्द्वानी – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर गठित एसआईटी ने ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के पैगा के रहने वाले किसान सुखवंत सिंह की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है, गौरतलब है कि डीजीपी दीपम सेठ ने इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु आईजी नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में एस आई टी का गठन किया और इस टीम पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।

वहीं आईं जी डॉ निलेश आनन्द भरणे ने हल्द्वानी के थाना काठगोदाम में पहुंचकर उस होटल का बारीक से मुआयना किया जहां मृतक किसान सुखवंत सिंह ने आत्महत्या की थी और खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया था।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि काशीपुर के थाना आईं टी आई में दर्ज मुकदमे को थाना काठगोदाम में ट्रांसफर कर दिया गया और इस पूरे मामले में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को बयान दर्ज कराने के नोटिस जारी किया गया है, उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है जिसमें पीड़ित परिवार पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा सके साथ ही ऊधम सिंह नगर पुलिस थाने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस पीड़ित परिवार से किसी तरह का संपर्क नहीं करे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले दोषी पुलिस कर्मियों के भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, गौरतलब हो कि ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के पैगा के रहने वाले किसान सुखवंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऊधम सिंह नगर पुलिस सहित अन्य लोगों पर चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया था।

See also  नगर निगम ने पुष्प वर्षा के साथ किया नगर कीर्तन का स्वागत

और अपने वीडियो में मृतक किसान सुखवंत सिंह ने कहा था कि मैं मर रहा हूं और मेरे शरीर के अंगों को बेच कर उससे आई धनराशि को पुलिस कर्मियों को दे दी जाए,इस पूरे वीडियो में मृतक किसान सुखवंत सिंह ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को सवालों के दायरे में लेते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया लगाते हुए गोली मारकर मौत को गले लगा लिया था।

जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए थे,आई जी डॉ निलेश आनन्द भरणे ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है जिसके बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


ख़बर शेयर करे -