
मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना संजय ठुकराल अपनी माता के साथ नरेश दुर्गापाल से मिलने पहुंचे
एम सलीम खान ब्यूरो
रूद्रपुर – समाजसेवी संजय ठुकराल एवं उनकी माताजी श्रीमती दर्शना रानी ठुकराल ने गुरुग्राम पहुंचकर अस्पताल में भर्ती नगर निगम रूद्रपुर के मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के स्वास्थ्य का हाल जाना। बता दें बीते दिनों एमएनए नरेश दुर्गापाल का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया था। जिस पर उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। समाजसेवी संजय ठुकराल ने अपनी माताजी के साथ अस्पताल पहुंचकर नरेश दुर्गापाल का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

